छत्तीसगढ़ के बिरनपुर में हिंसा के बाद दो शव मिले, तनाव बरकरार
By : hashtagu, Last Updated : April 12, 2023 | 12:17 am
ज्ञात हो कि बिरनपुर में शनिवार को दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी थी। इस हिसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह हिंसा स्कूली बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद भड़की। बीते तीन दिनों से यहां तनाव के हालात हैं और भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले हैं। वही सोमवार की देर रात को उपद्रवियों ने दो मकानों में आग भी लगाई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने और परिवार को 10 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान करने को कहा है।
सीएम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बेमेतरा की घटना की कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु राम का ननिहाल, माता कौशल्या का घर हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति, सद्भावना का गढ़ रहा है। हम सबको असामाजिक ताकतों से लड़ते हुए शांति और सद्भावना बनाकर रखनी है। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कानून से बढ़कर कोई नहीं है। (आईएएनएस)