24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत, विभाग में मचा हड़कंप

जिले में 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। रायगढ़ में बुधवार को फिर एक हाथी की मौत हुई है।

  • Written By:
  • Updated On - January 22, 2025 / 08:17 PM IST

रायगढ़/ जिले में 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत होने से वन विभाग(Forest department due to death of two elephants) में हड़कंप मच गया है। रायगढ़ में बुधवार को फिर एक हाथी की मौत हुई है। डेम के दलदल में फंसने से हाथी की जान (Elephant dies after getting stuck in dam swamp)जाने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत स्टापडेम की है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा कि पानी पीने के लिए हाथियों का दल डैम के पास पहुंचा था, तभी एक हाथी के दलदल में फंसने की आशंका जताई जा रही, जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को भी धर्मजयगढ़ वन मंडल के कोंध्रा गांव में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े:  रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार