बारनवापारा में हाथियों का कहर: किसानों की फसलें बर्बाद, ग्रामीण दहशत में

ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय हाथियों का दल गांव की सीमाओं तक पहुंच जाता है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - October 26, 2025 / 10:40 AM IST

बलौदा बाजार। जिले के बारनवापारा अभयारण्य (Baranwapara Sanctuary) क्षेत्र में हाथियों (elephants) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कसडोल ब्लॉक के ग्राम रामपुर और आसपास के गांवों में ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 28 हाथियों का झुंड इन दिनों लगातार खेतों में घूम रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

ग्राम हरदी वार्ड क्रमांक 11 रामपुर में हाथियों ने कई किसानों की तैयार धान की फसलें रौंद दी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय हाथियों का दल गांव की सीमाओं तक पहुंच जाता है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी इलाके में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है, जिससे इलाके में भय का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की कई बार सूचना वन विभाग को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और न ही फसलों के नुकसान का सर्वे किया गया है। किसानों का कहना है कि फसलें बर्बाद होने के बाद भी उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

बीट गार्ड से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि रेंजर के आदेश के बाद ही कार्रवाई संभव है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और हाथियों से सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। बारनवापारा क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों ने किसानों की नींद उड़ा दी है।