तिब्बती पार्लियामेंट के ‘दो सांसद’ विष्णुदेव से मिले! तिब्बतियों के ‘सहयोग’ के लिए सराहना की

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ प्रवास में आए तिब्बती पार्लियामेंट के दो सांसद गेशे नगाबा ...

  • Written By:
  • Updated On - February 4, 2024 / 09:32 PM IST

  • छत्तीसगढ़ में रह रहे तिब्बतियों के सहयोग के लिए की सरकार की सराहना

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ प्रवास में आए तिब्बती पार्लियामेंट (Tibetan parliament) के दो सांसद गेशे नगाबा गांगरी और श्रीमती तेनज़िन चोएज़िन ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने मुख्यमंत्री साय को तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा की तरफ से सम्मान स्वरूप तिब्बतन स्कार्फ “खाता” और स्मृति चिन्ह भेंट की।

  • सांसदों ने मुख्यमंत्री साय को छत्तीसगढ़ में रह रहे तिब्बतियों को सरकार के द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग की सराहना की। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू भी मौजूद थे। तिब्बती पार्लियामेंट के दो सांसद गेशे नगाबा गांगरी और तेनज़िन चोएज़िन 30 जनवरी से 5 फरवरी तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।

यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई! तीसरे दिन ‘चूनापत्थर’ के 6 क्रशर सील