रायपुर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी विस्फोट (IED blast in Narayanpur district)में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती(Admitted to hospital for treatment) कराया गया है।
इस घटना को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं। बड़ा ऑपरेशन लॉन्च हुआ था, जिसके अंतर्गत यह जवान सामने चल रहे थे और उसी समय आईईडी ब्लास्ट हुआ। उस समय एक जवान के पैर में और एक जवान की आंख में चोट आई। दोनों को जीवन का कोई खतरा नहीं है। वे दोनों इस खतरे से बाहर हैं। जिस जवान के पैर में चोट आई है, उसका पैर ठीक हो जाएगा और जिस जवान की आंख में चोट आई है, उनका भी ऑपरेशन कल हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह बीएसएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) गारपा गांव के पास अपने शिविर से सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। रोड ओपनिंग पार्टी शिविर और गारपा गांव के बीच थी, जब नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट कर दिया। आईईडी की चपेट में आकर दो कोबरा कमांडो घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुरंत दोनों जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हाल ही में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मिलने के लिए राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे। जिनका इलाज रायपुर के नारायणा अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों का हार्डकोर एरिया है। हमारा संकल्प नक्सलवाद को खत्म करने का है। केंद्र और प्रदेश सरकार का संकल्प नक्सलवाद को खत्म करना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनमें एसएलआर और अन्य खतरनाक हथियार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष बनते ही किरण देव ने भरे कार्यकर्ताओं में जोश में कहा पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा को ही लाना है