स्कूल परिसर में दो छात्र भिड़े : एक ने कैची से किया हमला

संस्कारित बच्चों के लिए प्रसिद्ध सरस्वती शिशु मंदिर में दो छात्र में आपस में भिड़ गए। इस बीच एक छात्र ने दूसरे पर कैची नुमा नुकीले हथियार से

  • Written By:
  • Publish Date - November 25, 2024 / 05:53 PM IST

कोरबा/। संस्कारित बच्चों के लिए प्रसिद्ध सरस्वती शिशु मंदिर(Saraswati Shishu Mandir) में दो छात्र में आपस में भिड़ गए। इस बीच एक छात्र ने दूसरे पर कैची नुमा नुकीले हथियार से हमला (Attack with sharp weapon like scissors)कर दिया। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा।

बांकीमोंगरा में संचालित इस स्कूल में पढऩे वाले हाई स्कूल के दो बच्चों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को दोपहर भोजन अवकाश के वक्त स्कूल परिसर में ही दोनों के बीच पुन: विवाद हो गया। अपने साथ एक छात्र नुकीला कैची जैसा हथियार लेकर आया था। इससे उसने एक के बाद एक कर तीन बार हमला कर दिया। इस घटना में छात्र के पीठ, पेट व बांह में चोटें आई है। घटना की जानकारी लगने पर आसपास के लोगों की भीड़ स्कूल में जमा होने लगी। व्यवस्था बनाने की दृष्टि से स्कूल प्रबंधन ने मुख्य द्वार में ताला लगा दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाया और घटना की जानकारी ली। कुछ देर बाद स्वजन भी पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा तथा अपचारी छात्र को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें:  Adani: तेलंगाना सरकार का बड़ा कदम: अडानी समूह से 100 करोड़ रुपये का दान ठुकराया