‘चौलेश्वर चंद्राकर’ की अगवाई में ‘जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र’ के हजारों लोगों ने थामा BJP का दामन

कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे चौलेश्वर चंद्राकर अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। उनके नेतृत्व में सोमवार को एक बार फिर हजारों....

  • Written By:
  • Updated On - March 18, 2024 / 09:08 PM IST

छत्तीसगढ़। कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे चौलेश्वर चंद्राकर (Chouleshwar Chandrakar) अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। उनके नेतृत्व में सोमवार को एक बार फिर हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में जाहिर है कि बीजेपी को जांजगीर चांपा लोकसभा (Janjgir Champa Lok Sabha) क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलेगा।

  • बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष किरण देवजी, छत्तीसगढ़ शासन के वित्तमंत्री ओपी चौधरी , संजय श्रीवास्तव जी, गौरीशंकर अग्रवाल जी, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा जीं के उपस्थिति में सक्ति विधानसभा ,एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। भाजपा नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा अबकी बार बीजेपी में 400 पार सीटें लाने में कामयाब होगी। कहा जांजगीर लोकसभा की प्रत्याशी कमलेश जांगड़े का सघन जनसंपर्क जारी है, जीत सुनिश्चित है।

  • इस दौरान चौलेश्वर चंद्रकार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इस बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटें जीतेंगे। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तीन माहीने के काम और मोदी की गारंटी की चल रही है। ऐसे में बीजेपी को कोेई ताकत नहीं हरा सकती है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे प्रदेश में भ्रष्ट तंत्र स्थापित कर दिया था। जिसे अब जनता जान चुकी है, यही कारण है कि बीजेपी को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। आज मोदी की गांरटी के सभी वादे पूरे हो चुके हैं। कहा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोकसभा के चुनाव में जी जान से जुटे हैं। कहा, अभी आने वाले दिनों में हजारों लोग बीजेपी में शामिल होंगे। कहा, परिवारवाद की नींव में खड़ी कांग्रेस पार्टी को सभी नाकार चुके हैं। जबकि बीजेपी का मकसद छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को विकसित बनाना है।

यह भी पढ़ें : ‘राजा धर्मेंद्र बहादुर सिंह’ सहित हजारों लोगों की BJP में मेगा इंट्री! किरण देव बोले, भाजपा कार्यकर्ताओं में अद्भुत ऊर्जा और शक्ति

यह भी पढ़ें : ‘शक्ति’ को लेकर सियासी बयानबाजी के बीच पीएम मोदी की ‘लोक शक्ति यात्रा’ की तस्वीरें वायरल

यह भी पढ़ें : Press Conference : पूर्व CM ‘भूपेश’ बताएं जैसे ‘झीरम’ के साक्ष्य छुपाये वैसे इसे भी ‘छुपायेंगे’ क्या?! बृजमोहन ने दागे सवाल…VIDEO