केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह जी का छत्तीसगढ़ आगमन 6 फरवरी को

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ आगमन होगा।  शाह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - February 4, 2025 / 11:10 PM IST

       श्री चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में होंगे शामिल

रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah)का 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ आगमन (Arrival in Chhattisgarh on 6th February)होगा।  शाह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ हैलीपैड आएंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे।

अमित शाह जी श्री चंद्रगिरी तीर्थ में दोपहर 1.10 बजे पधारेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रम के तहत आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे से 2.40 मिनट तक  अमित शाह जी विद्यायतन समाधि स्मारक चन्द्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आयोजित विनयांजलि समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्वात  अमित शाह जी सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 2 .50 बजे छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ से अपराह्न 3.45 बजे पर माना रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह जी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।