‘TS सिंहदेव’ के बहाने केंद्रीय मंत्री ‘अनुराग ठाकुर’ का भूपेश पर वार!, देखें VIDEO

एक निजी विश्वविद्यालय (private university) में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज शाम रायपुर पहुंचे।

  • Written By:
  • Updated On - February 25, 2023 / 11:46 PM IST

छत्तीसगढ़। एक निजी विश्वविद्यालय (private university) में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज शाम रायपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश सरकार को माफिया सरकार बताया।

साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल की सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना को कैंसिल किये जाने को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

कहा, केंद्रीय योजनाओं को यहां बंद किया जा रहा है। जिससे गरीबों का हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा, जब 16 लाख गरीबों के आवास नहीं बनने पर इनके मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया था, इससे बढ़कर और क्या प्रमाण चाहिए। रेत और खनन माफियाओं का यहां राज चल रहा है। भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।

पूछा, आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में इतनी लूट मची है

उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार पर जांच एजेंसियां अपना काम पहले भी करती रही हैं, और आज भी कर रही है। जब भ्रष्टाचार होगा तो जांच तो होगी। इसमें कोई बड़ी बात नहीं। इसमें किसी भी प्रकार से सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। कहा, देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना, ये संकल्प हमने 2014 में लिया था।

स्वागत में बिछाए गए फूल पर भी हमला बोला

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की कमान एक परिवार के हाथ में है। जिसके अध्यक्ष को लेने के लिए 8 से 10 लोग भी न आए हो। पार्टी में एक परिवार के लिए करोड़ाें के फूल बिछाए गए हो, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।