केंद्रीय मंत्री ‘स्मृति ईरानी’ जगदलपुर पहुंचीं! परिवर्तन यात्रा में शामिल

By : hashtagu, Last Updated : September 12, 2023 | 5:26 pm

रायपुर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) अचानक चार्टर प्लेन जगलपुर पहुंचीं (Reached Jagalpur)। जहां से वे परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के दंतेवाड़ा रवाना हो गईं हैं। उनके परिवर्तन यात्रा से पूर्व जनसभा में शामिल हाेने की खबर बीजेपी के ट्विटर से मिली थी। लेकिन बाद जनसभा में वे किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाईं थी। ऐसे में उनके जगदलपुर पहुंचने की सूचना है। इसके पूर्व पहले दंतेवाड़ा में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • दंतेवाड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है। किसी से भी पूछो 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो एक ही आवाज आती है नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसलिए बस्तर की 12 और छत्तीसगढ़ सारा हम जीतेंगे।
  • Smriti Irani

    केंद्रीय मंत्री ‘स्मृति ईरानी’ जगदलपुर पहुंचीं! परिवर्तन यात्रा में शामिल

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कर रहे यात्रा का नेतृत्व

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले चरण में यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई है। इसका समापन बिलासपुर में होगा। इस दौरान करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे। वहीं दूसरे चरण का यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे।

Image2 169451303899999999999999999

28 को होगा समापन, प्रधानमंत्री होंगे शामिल

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि, इन दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों यात्रा करीब 2989 किमी की होगी। अलग-अलग जगह पर भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : रमन सिंह ने ‘कांग्रेस’ पर साधा निशाना! OM माथुर ने ‘परिवर्तन यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी…LIVE