रायपुर। महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) के नेतृत्व में गैस चूल्हा की जगह लकड़ी का चूल्हा (Wood Stove) जलाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां प्रतीकात्मक रूप से रूखा सूखाकर जताया विरोध।
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया। उनका कहना था, आज आम आदमी के लिए टमाटर सहित सभी सब्जियों को नहीं खा पा रहे हैं। इनके दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई। उन्होंने केवल चावल और सूखा रोटी खाकर प्रदर्शन किया।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ‘अजय चंद्राकर’ बोले, भूपेश ‘कांग्रेस और प्रशासन’ के करप्शन के प्रवक्ता बने हुए हैं!