डिप्टी CM विजय शर्मा के संवाद का अनूठा अंदाज! जब ‘किराएदाराें’ की सूचना वाले ऐप का खुद लिया फीडबैक…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2024 | 10:40 pm

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) वैसे अपने सरल और सहज संवाद के लिए जाने जाते हैं और आज भी एक आम आदमी बनकर जनता की सेवा में दिनरात जुटे हैं। एक विडियो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक उज्जवल (State spokesperson Deepak Ujjwal) ने अपने एक्स एकाउंट पर उनके फीडबैक लेेने का विडियो पोस्ट करते हुए लिखा छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि एक ऐप के माध्यम से मकान मालिक सारे किराएदारों की सूचना सरकार के साथ साझा करें और पुलिस थाने जाकर काग़ज़ी ख़ानापूर्ति से बचे ।

  • सिर्फ़ किरायेदार ही नही, और भी सुविधाएँ होंगी इस ऐप में । जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप की पायलट टेस्टिंग के लिए एक ज़िले में ट्रायल किया गया है । आज एक प्रस्तुतीकरण के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा जी ने अचानक सॉफ्टवेर में उपलब्ध डेटा में से एक मोबाइल नंबर डायल किया और ख़ुद इसकी उपयोगिता का सत्यापन किया । अच्छा संवाद है । छत्तीसगढ़ की जनता जागरूक है । उसी अवसर का एक वीडियो मेरे द्वारा बनाया गया है ।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर रमन सिंह ने कहा-‘राजनांदगांव’ में भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं!

यह भी पढ़ें : डिप्टी अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर किया मैराथन प्रचार, 48 विधानसभा क्षेत्रों में की जनसभाएं