डॉक्टर रमन सिंह ने कहा-‘राजनांदगांव’ में भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं!
By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2024 | 10:19 pm

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने कहा कि भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के राजनांदगांव में करारी हार का सामना करने वाले हैं। कहा–कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से सूपड़ा साफ हो जाएगा जो आदमी छत्तीसगढ़ नहीं बचा सका। उसे अमेठी और रायबरेली भेज रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ में जो अपनी सरकार नहीं बचा सके, राजनांदगांव में जो भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं, उन्हें रायबरेली भेजकर कांग्रेस ने बता दिया है कि उनके पास अब कोई नेता ही नहीं बचा है।
छत्तीसगढ़ में जो @bhupeshbaghel अपनी सरकार नहीं बचा सके, राजनांदगांव में जो भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं, उन्हें रायबरेली भेजकर कांग्रेस ने बता दिया है कि उनके पास अब कोई नेता ही नहीं बचा है। pic.twitter.com/aMmBrfl94i
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2024
यह भी पढ़ें : दसवीं में छठवें स्थान की ‘टॉपर वंशिका’ से डॉक्टर ‘रमन सिंह’ ने मोबाइल पर की बात!…VIDEO
यह भी पढ़ें : डिप्टी अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर किया मैराथन प्रचार, 48 विधानसभा क्षेत्रों में की जनसभाएं
यह भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी को यह कहीं नहीं दिखता कि ‘उत्तर से दक्षिण’ तक भारत एक है! विजय शर्मा ने नस्लीय टिप्पणी की निंदा की
यह भी पढ़ें : ओडिशा के मतदाताओं के पास ‘डबल इंजन’ की सरकार चुनने का सुनहरा अवसर : किरण देव