रायपुर। कांग्रेस सरकार में पीएससी भर्ती परीक्षा (Psc recruitment exam) में नेता और उच्चाधिकारियों के बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों के चयनित हुए। क्योंकि सबकुछ बहुत गुप्त तरीके से इस घोटाले को अंजाम दिया गया था। इसकी भनक तक किसी को नहीं थी, लेकिन भूपेश सरकार के सिस्टम की कार्यप्रणाली पर उस वक्त बहुत ही बारिक निगहबानी रखे हुए थे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास। जब पीएससी परीक्षा के परिणाम जारी हुए तो गौरीशंकर श्रीवास (State spokesperson Gaurshankar Srivas) ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने अधिकारियों और कांग्रेसी नेताओं के करीबी और उनके बेटों के पीएसी में चयन होने के सबूत पेश किए। उन्होंने उस दौरान यह भी बताया कि कैसे सरनेम को छिपाकर अपने बच्चों को पीएससी में चयनित करा दिया। उनके इस खुलासे के बाद प्रदेश भर के युवा आंदोलित हो गए।
फिर क्या था, इस मुद्दे को लेकर गौरी शंकर श्रीवास के साथ पीएससी की परीक्षा में शामिल युवाओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया। इतना ही इसके जांच की मांग सीएम से लेकर राज्यपाल तक से की गई। लेकिन कांग्रेस ही नहीं, तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे एक सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन गौरीशकंर श्रीवास की दलीलों के आगे पूरी कांग्रेस सरकार पास कोई जबाव नहीं था। बरहाल, देखते ही देखते यह आंदाेलन सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंच चलने लगा। इससे बीजेपी के पक्ष में पूरे प्रदेश के युवाओं का ध्रुवीकरण हो गया।
इसके बाद तो इस आंदोलन में बीजेपी के दिग्गज भी शामिल हुए। वैसे इस आंदोलन के श्रेय श्रीवास गौरीशंकर श्रीवास पार्टी को ही देते हैं। पीएससी परीक्षा भर्ती घोटाले को आखिकार बीजेपी ने अपनी जनघोषणा पत्र में शामिल किया। मोदी की गारंटी के साथ शामिल किया गया।
इतना तो तय है कि गौरीशंकर श्रीवास आज युवाओं के बीच काफी लोकिप्रय हैं। जिसे सोशल मीडिया में पीएससी भर्ती परीक्षा के आंदोलन के दौरान उनकी सक्रियता को देखा जा सकता है। ये भ्ज्ञी सच है कि राजनीति में कुछ ऐसे किरदार होते हैं, जो पटल पर नहीं पर्दे के पीछे या पार्टी को ज्वलंत मुद्दा देते हैं। वैसे भी बीजेपी में एक कार्यकर्ताओं की मांग और उनकी आवाज को बुलंद करने वाली पार्टी हैं।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने आज पीएससी परीक्षा भर्ती घोटाले की सीबीआई से कराने के निर्णय पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। कहा, अब कांग्रेस की काली करतूतें जनता के सामने आएंगी। युवाओं की बड़ी मांग को सरकार ने पूरा किया है। जितने भी इसमें दोषी अधिकारी हैं, उनकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव की कैबिनेट में कई बड़े फैसले! PSC घोटाले की जांच CBI से कराने का निर्णय
यह भी पढ़ें : पुलिसिंग में ‘तकनीकी’ का होगा मिश्रण! डिप्टी CM विजय शर्मा ने लिया फीडबैक