अपडेट निकाय चुनाव मतदान : 68.1 प्रतिशत मतदान, यहां इतने प्रतिशत वोटिंग

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय समाप्त हो चुका है। जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे। प्रदेश में 4 बजे तक

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2025 / 09:44 PM IST

        रायपुर में 44.50 प्रतिशत मतदान

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव (municipal elections)के लिए मतदान का समय समाप्त हो चुका है। जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे। प्रदेश में 4 बजे तक 68.1प्रतिशत मतदान हो चुका है। इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा। रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ (44.50 percent voting took place till 4 pm in Raipur Municipal Corporation.)है।

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ। सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान
नगर पालिका निगम धमतरी में 59.17 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत आमदी में 87.86 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत कुरूद में 77.57 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत भखारा में 87.86 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत मगरलोड में 83.83 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत नगरी में 78.92 प्रतिशत मतदान
राजनांदगांव जिले में 4 बजे तक मतदान की स्थिति
राजनांदगांव में 63.88प्रतिशत मतदान
डोंगरगढ़ में 70.62प्रतिशत मतदान
डोंगरगांव में 72.65प्रतिशत मतदान
छुरिया में 90.17प्रतिशत मतदान
लाल बहादुर नगर में 89.73प्रतिशत मतदान
कांकेर जिले में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति
नगर पालिका परिषद कांकेर में 74.40प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत चारामा में 86.55प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 75.74प्रतिशतमतदान
नगर पंचायत अंतागढ़ में 79.47प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत पखांजूर में 76.04प्रतिशत मतदान
रायगढ़ जिले में 70.91 प्रतिशत मतदान
खरसिया में 68.56 प्रतिशत मतदान
पुसौर में 81.89 प्रतिशत मतदान
किरोड़ीमल नगर में 68.87 प्रतिशत मतदान
घरघोड़ा में 76.44 प्रतिशत मतदान
धरमजयगढ़ में 70.73 प्रतिशत मतदान
लैलूंगा में 77.36 प्रतिशत मतदान

 

यह भी पढ़ें:  निकाय चुनाव : बृजमोहन और मूणत ने किए जीत के बड़े दावे, ये कहा