छत्तीसगढ़। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने संकेत दिया है कि जल्द ही मंत्रीमंडल का गठन (Formation of cabinet) हो जाएगा। कायस लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में नामों पर मोहर लग चुकी है। जिसमें नए और पुराने चेहरे शामिल हो सकते हैं। ऐसे में खबर है कि रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में चर्चा है कि कल शाम तक हो सकता है कि मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण हो सकता है।
बहरहाल,अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। और न ही संभावित मंत्रीमंडल के सदस्यों के नाम। लेकिन इसमें कुछ पुराने दिग्गज और नये चेहरे शामिल हो सकते हैं। क्योंकि राजस्थान में मंत्रीमंडल में युवा विधायकों को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है। हो सकता है कि उसी तर्ज पर यहां छत्तीसगढ़ में भी मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाए। सूत्र बताते हैं कि आज रात तक मंत्रियों की सूची जारी हो सकती है। इसमें संभावना है कि शुरूआत में 8 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में मची ‘भगदड़’ पर बृजमोहन का ‘सियासी’ तंज! कहा-खुद की ‘जेब’ भरने में लगे थे
यह भी पढ़ें : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में 15 से अधिक युवा विधायक होंगे