आरक्षण पर सदन में ‘हंगामा’, विपक्ष बैठा धरने पर, जानें, कब तक स्थगित

By : madhukar dubey, Last Updated : January 2, 2023 | 4:57 pm

छत्तीसगढ़। (Assembly) विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। आरक्षण मसले पर पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस के बीच सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। (Reservation) आरक्षण मसले पर बहस के बीच नाराज होकर भाजपा सदस्यों ने बाहर गांधी प्रतिमा के पास जाकर धरना दे दिया था।

सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। १० मिनट तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रही। इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरु हुई। जिसके बाद सदन में जल जीवन मिशन पर सवाल-जवाब हुआ।

‘जल जीवन मिशन में १०० करोड़ का घपला’

जल जीवन मिशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जल जीवन मिशन में हर जिले में भ्रष्टाचार हुआ है। इस योजना में १०० करोड़ का घपला हुआ है। लोक धन की लूट हो रही है। नारायण चंदेल ने सदन की जांच कमेटी से मामले में जांच की मांग की है। जल जीवन मिशन के टेंडर को लेकर भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर सदन में हंगामा किया।आरक्षण विधेयक में देरी के मसले पर हंगामा जारी है, हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि, राजभवन और राज्यपाल के प्रति मर्यादा का पालन हो। इसके साथ ही कहा है कि, राज्यपाल पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्यपाल पर कोई अशोभनीय बात सदन की मर्यादा के विपरीत है।

आरक्षण के मुद्दे पर सदन में हंगामा

सत्तापक्ष ने आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने का मामला सदन में उठाया तो विपक्ष ने क्वांटिफाइब डाटा आयोग की रिपोर्ट सदन में नहीं रखे जाने पर सवाल किया। इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सावित्री मंडावी को विधायक पद की शपथ दिलाई

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सावित्री मंडावी को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रश्न उत्तर का कार्य शुरू हो रहा है। छत्तीसगढ़ की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पिता पूर्व विधायक मंगलाराम उसेंडी के निधन पर दुख जताया गया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।