अवैध रेत खनन पर सदन में हंगामा! धर्मजीत मंत्री को ‘हेलीकॉप्टर’ से सर्वे करने की चुनौती दी

छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का बजट सत्र जारी है। प्रश्नकाल में आज अवैध खनन का मामले सदन में जोरशोर से उठा।

  • Written By:
  • Updated On - February 20, 2024 / 03:09 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का बजट सत्र जारी है। प्रश्नकाल में आज अवैध खनन का मामले सदन में जोरशोर से उठा। सवाल-जवाब के दौरान हंगामा भी हुआ इस दौरान विधायक की सरकार को चुनौती के बाद मंत्री ने मामले में अगले 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने का बड़ा ऐलान किया है। यह मामला सबसे पहले उठाया पामगढ़ की कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश ने। इस मुद्दे को लपकते हुए धरमजीत सिंह (MLA Dharamjit Singh) ने सरकार के सामने ही चुनौती पेश कर दी। धरमजीत सिंह ने मंत्री को हेलीकॉप्टर से सर्वे करने की चुनौती दी।

उन्होंने कहा कि अगर अभी 200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। सदस्य ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है, घाटों का अधिकार पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है। इसके अलावा 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है। जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। सदस्य के इस मांग पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन हैं। आज कई अहम् मुद्दों पर मंत्रियों से सवाल-जवाब किये जायेंगे। विपक्ष और सत्ता पक्ष खुद भी सरकार के मंत्रियों को घेरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। तीन दिनों बाद आज जब विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो रही हैं तो सत्र के आज के आज का दिन हंगामेदार रहने की आशंका जताई जा रही है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह को बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में पसंद आया दीपिका का लुक