‘कोयला-जमीन-पानी’ की लूट के मुद्दे पर ‘सदन’ में बवाल!

बजट सत्र (budget session) शुरू होते ही नेत प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने बड़ा आरोप सदन में लगया।

  • Written By:
  • Publish Date - March 23, 2023 / 01:02 PM IST

छत्तीसगढ़। बजट सत्र (budget session) शुरू होते ही नेत प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने बड़ा आरोप सदन में लगया। उन्होंने कहा, यहां पूरे छत्तीसगढ़ में कोयला, जमीन और पानी की लूट मची है। कंपनियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटने का काम सरकार कर रही है। यहां जमीन, कोयला और पानी सब कुछ लूटा जा रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई को कारोबारियों को दिया जा रहा है।

वैसे इनके इस कथन पर विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध जताया है। सत्र के 14वें दिन की शुरुआत में दिवंगत पूर्व विधायक नीलिमा सिंह टेकाम को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में मौन रखकर कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई। 10 मिनट बाद फिर से कार्यवाही शुरू हुई।