वंदना राजपूत बोलीं, BJP नेत्रियां ‘शराबबंदी’ को लेकर नौटंकी कर रही है!
By : madhukar dubey, Last Updated : July 13, 2023 | 8:34 pm
कांग्रेस सरकार शराबबंदी को लेकर प्रतिबद्ध है
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा नेत्रियों को शराब को लेकर नौटंकी करने की जरूरत नहीं है उनकी वास्तविक चेहरा उजागर हो गई है। जनता के सामने में रमन सिंह सरकार में रहते शराब का सरकारीकरण करने के बजाय शराबबंदी क्यों नहीं किये? रमन सिंह ने सार्वजनिक घोषणा किया था चुनाव हार जाऊं तो कोई बात नहीं शराबबंदी लागू करूंगा। फिर शराब का सरकारीकरण क्यों किया? 4400 करोड़ का शराब घोटाला होता है। भाजपा सत्ता में काबिज होने के लिए जनता को गुमराह करती है चाहे मोदी जी की 2014 की वादे की बात करें या डॉ. रमन सिंह की 15 साल की कार्यकाल की बारे में।
15 साल भाजपा शासन में भाजपा नेत्रियां के मुंह में दही जमा था
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी को लेकर प्रतिबद्ध है और कांग्रेस सरकार जनहित के फैसले लेने में तनिक भी देर नहीं करती है। कांग्रेस सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल देखें तो भाजपा नेताओं के पसीने छुट जाते है। शराबबंदी को लेकर सरकार जनजागरण अभियान लगातार चला रही है। शराब सामाजिक बुराई है इसलिये विद्यालयों, स्कूलों में सेमीनार के माध्यम से, गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, सामाजिक संस्था, एनजीओ, महिला समूहों, सखी विभिन्न माध्यम से जनगणना अभियान चला रहे है। कांग्रेस सरकार की अच्छा सोच का प्रतीक है और बहुत अच्छा पहल है कि शराबबंदी को लेकर मन में विचार आया और शराबबंदी पर लगातार कमेटी भी अपना काम कर रही है।
15 साल छत्तीसगढ़ के भोली-भाली जनता को नशे के गर्त में धकेलने का काम भाजपा के शासन में हुआ है। खाई इतना गहरा कर दिये है कि पाटने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन कामयाब होंगे, कहा जाता है कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। कांग्रेस सरकार भरसक प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें : धनंजय बोले, चौतरफा निराशा में डूबी BJP डिप्रेशन की शिकार!