एक बेटी के CM से बातचीत का VIDEO, रमन ने twitter पर डाला, देखें, वाक्या
By : madhukar dubey, Last Updated : December 31, 2022 | 10:21 pm
छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भेंट मुलाकात के कार्यक्रम को BJP टारगेट करने में जुटी है। हाल में एक युवक का सीएम से बातचीत का विडियो वायरल किया था। जिसे लेकर जमकर सियासत हुई थी। इधर बीच शनिवार को भेंट मुलाकात में एक लड़की का सीएम से अपना दुखड़ा सुनाने के विडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद यह पता चलता है कि उस लड़की के पिता की कुछ दिन पूर्व हत्या हो गई थी। जिसे लेकर उसकी शिकायत थी, कि कोई पटवारी या सरकारी अफसर घर नहीं आया।
किस उम्मीद से तुम्हारी तरफ हाथ बढ़ाये कोई
तुम्हारे लहजे से तुम्हारा किरदार दिखाई देता हैदाऊ @bhupeshbaghel "समाधान" तो आपके बस का है नहीं, कम से कम जिस बेटी के सर से पिता का साया उठ गया है उसके प्रति "संवेदना" तो जता सकते हो। pic.twitter.com/buywsgSged
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 31, 2022
जिस पर मुख्यमंत्री कहते दिख रहे हैं कि संबंधति से शिकायत करो। बहरहाल ये मालूम नहीं कब का विडियो है। लेकिन बीजेपी ने इसे अपने twitter एकाउंट पर पोस्ट किया है। किस उम्मीद से तुम्हारी तरफ हाथ बढ़ाये कोई, तुम्हारे लहजे से तुम्हारा किरदार दिखाई देता है। दाऊ, “समाधान” तो आपके बस का है नहीं, कम से कम जिस बेटी के सर से पिता का साया उठ गया है उसके प्रति “संवेदना” तो जता सकते हो।




