आप ’20 हजार’ कार्यकताओं के साथ उतरेगी ‘चुनावी’ समर में, जानें, प्लान
By : madhukar dubey, Last Updated : December 31, 2022 | 9:27 pm
पार्टी का मनोबल पंजाब चुनाव के बाद सातवें
पंजाब के विधानसभा चुनाव में जनता के लिए विकल्प बनी आम आदमी पार्टी और वहां प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई। भले ही गुजरात के चुनावी समर में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन कुछ विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे। ऐसे में जाहिर है कि आप का मनोबल सांतवें आसमान पर है।
यही कारण भी है कि यहां कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई में तीसरे विकल्प की दौड़ में आम आदमी पार्टी जोरशोर से जुटी है। जहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे को पिछाड़ने के लिए साम-दंड-भेद अपना रही है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने गुपचुप तरीके छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में अपने बूथ कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा कर ली है।
उनका दावा है कि ये संख्या 20 हजार है। ऐसे में उनकी तैयारी बड़े ही शांत तरीके से चल रही है। वैसे इधर, बीच छत्तीसगढ़ में जिस तरह से आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी से आदिवासी नाराजगी जाहिर कर हैं। भले ही इसके कारणों के केंद्र में राज्यपाल की जिद हो। लेकिन एक बात तय है कि आप अगर इसी तरह से रणनीति के अनुसार आगे बढ़ती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर लेगी। जिससे उसे आने वाले समय में इसका बड़ा फायदा मिल सकता है।
आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा के दौरे के मायने
आप पार्टी के दिल्ली से विधायक और प्रदेश प्रभारी संजीव झा २ दिन के दौरे में रायपुर पहुंचे। जानकारी मिली है कि आप पार्टी के बड़े नेताओं के साथ लगातार बैठकों का दौर चला और आने वाले साल के लिए कई रणनीतियां भी बनाई गई। संजीव झा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है।
यहां महिला सुरक्षा और आम लोगों की सुरक्षा खतरे पर है। प्रदेश प्रभारी झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का विकास मॉडल नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का मॉडल बन गया है। यहां की जनता ने सीएम भूपेश बघेल को सत्ता में बैठाया उन्होंने चुनावी समय में कई लोक लुभावन वादे किये। लेकिन अब उनके काम सिर्फ फ्लेक्स और होल्डिंग्स तक ही सीमित हो गए हैं।
आपा का दावा, सरकार बनने पर दिल्ली जैसी सुविधा
देंगे
दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने आम लोगों को मुफ्त बिजली(सीमित) और मुफ्त पानी की सुविधा दे रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य और दवाइयां जैसी सुविधा भी दिल्ली में मुफ्त में मिलती है। लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले चार महीनों में दो बार बिजली के दाम बढ़ा दिए गये हैं। जनता महंगाई की मार से परेशान है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी और उनसे ईमानदार सरकार बनाने के लिए सहयोग की मांग करेगी। हमारे प्रदेश के कार्यकर्ता अब २० हजार गांवों तक पहुंच चुके हैं।