नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के लोकसभा सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) के तेवर संसद में देखने को मिले। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ता और विपक्ष के सांसद अपने-अपने पक्ष रख रहे थे, आरोप लगा रहे थे। इस दौरान विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के मसलों को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) में बात की। अपने 11 मिनट के भाषण में 13 बार विजय बघेल मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री कहकर प्रदेश सरकार को घेरते दिखे।
सांसद बघेल ने कई तरह के घोटाले करने, अनियमिताएं, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाए। सदन में विजय बघेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पारिवारिक रिश्ते की चर्चा भी हुई तो जवाब में सांसद बघेल ने कहा कि हां वह मेरे कका हैं मगर सबको ठगा है। अपनी बातचीत के दौरान सांसद विजय बघेल ने खुले दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और प्रदेश कांग्रेस को कोसते रहे। जब यह सारी बातें विजय बघेल कह रहे थे। वहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज भी मौजूद थे।
सांसद विजय बघेल- मैं उस राज्य से आता हूं जो भगवान राम की पूज्य मां कौशल्या की धरती है। छत्तीसगढ़ के लोग भोले-भाले सरल लोग हैं। प्यार से हम वहां कहते हैं अपनी बोली में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। मैं गोरवांवित हूं छत्तीसगढ़ के बारे में बोलने का अवसर मिला है।
मैं दुखी भी हूं खुश भी दुख इस बात की, कि छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती को कलंकित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। बघेल ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो अनगिनत कार्य किए हैं और जिनके कारण देश आज विश्व में सम्मानित हुआ है, उससे हर देशवासी गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के बस्तर गए थे और वहां के आदिवासियों की क्या हालत है? सांसद भाई बैठे हैं दीपक बैज जी क्या हालत है वहां, मणिपुर की बात कर रहे थे। मणिपुर में हमने किस स्तर पर काम किया है सभी को बताया गया है।
जैसे ही मुख्यमंत्री के नाम सदन में लिया गया, बघेल ने इसपर जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ी में कहा- ‘वो हमर कका हे, सब झन ल ठगा हे।’ सांसद दीपक बैज इस बात को जान चुके हैं। झूठ नहीं बोल रहा हूं, बलात्कार की बात करते हुए बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5055 बलात्कार की घटनाएं हुई हैं, और इनमें से 137 बलात्कार अकेले मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में हुए हैं।
दीपक बैज टोकने लगे तो बघेल ने कहा आपके क्षेत्र में लेकर जाता हूं, कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद बैज के क्षेत्र में पोटाकेबिन के आदिवासी आवासीय विद्यालय की पहली कक्षा की पांच वर्ष की आदिवासी मासूम बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। यह छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री का भी निर्वाचन क्षेत्र है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अभी तक वहां गए भी नहीं हैं। दिल दहल जाता है। आरोपियों पर कार्रवाई भी नहीं होती। आप क्या बात करेंगे यहां खड़े होकर।
भाजपा सांसद बघेल ने कहा कि आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत साबरबार के ग्राम झुमरीडूमर, जिसे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने गोद लिया था, में दो महीने तक राशन नहीं पहुंचा और एक चार सदस्यों का पूरा परिवार भूख के कारण आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। यह हालत है छत्तीसगढ़ की। छत्तीसगढ़ में शराब में घोटाला, रेत में घोटाला, कोयला में घोटाला, मुरुम में घोटाला, सीमेंट में घोटाला, डीएमएफ फंड में घोटाला, क्या-क्या घोटाला नहीं किया!
पहले तो चारा घोटाला हुआ करता था, गोबर खरीदकर प्रदेश सरकार वाहवाही लूट रही है। अब तो गोबर में भी घोटाला हो गया, गौमूत्र में भी घोटाला हो गया। और तो और, छत्तीसगढ़ के किसानों को चमकाया-धमकाया जाता है मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा किसानों को चमकाया जाता है। कि धूल-मिट्टी की बोरी को वर्मी कम्पोस्ट बताकर जबर्दस्ती किसानों को प्रति एकड़ तीन बोरी, तीन सौ रुपए के हिसाब से 900 रुपए का दादागिरी करके थमाया जाता है।
छत्तीसगढ़ की सरकार किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, आदिवासी विरोधी, युवा विरोधी है। प्रदेश को कलंकित कर दिए हैं, नौटंकीबाज हैं। पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो किया है, कांग्रेस की सरकार तीन नहीं, दस जन्मों में भी नहीं कर सकती। पिछड़ा वर्गों को 27 प्रतिशत का आरक्षण देने की बात कहकर अपने ही लोगों द्वारा हाईकोर्ट में स्टे के लिए याचिका लगवा दी और बाद में याचिकाकर्ताओं को पदों से नवाजा गया। यह न्यायसंगत नहीं है।
यह भी पढ़ें : भूपेश के बयान पर BJP ने कहा-अमेठी से राहुल बाबा, सीधे वायनाड भागे थे!