छत्तीसगढ़। (Durg MP Vijay Baghel) दुर्ग सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ की सरकार के खिलाफ लोकसभा (Lok Sabha) में हमला बोला। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। इसके अलावा उन्हाेंने कहा, बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भय का माहौल है। शराब और नशे का कारोबार है। खुलेआम लूट और भ्रष्टाचार है। कहा कि आज कांग्रेस के अधिकारी और कांग्रेसी सिपहसलार जेल में हैं।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ में चल रहे शराब, नशे के कारोबार, जुआ, सट्टा के साथ प्रदेश में बढ़ रही नक्सली घटनाओं की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाकर दोषियों को सजा दिलाने , व जनता में व्याप्त अशांति और भय का माहौल दूर करने की मांग की।
बता दें, कल सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने भी लोकसभा में छत्तीसगढ़ में हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या पर प्रदेश सरकार पर आरोप मढ़ा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस टारगेट किलिंग करवा रही है। बीते एक माह में 4 बीजेपी नेताओं की हत्या नक्सली कर रहे है।
इसके पीछे वजह है कि सरकार की कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। गौरतलब है कि बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में जुटी है। कल अरुण साव ने भी बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच सेंट्रल एजेंसी से कराने की मांग की थी।