रायपुर (छत्तीसगढ़)। साइंस कॉलेज यूथ हब (Science College Youth Hub)को लेकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय(Former MLA Vikas Upadhyay) ने भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि बीजेपी सरकार बनते साथ बेरोजगारों से रोजगार छिनने का काम, जो लोग काम-धंधा कर रहे थे उनके पूरे परिवार को बेघर करने का काम उनका काम छिनने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं। यह साइंस कॉलेज यूथ हब 8 से 9 करोड़ की लागत से बनी सरकार की योजना थी, स्मार्ट सिटी की योजना थी, जिसको इम्प्लीमेंट सरकार के अधिकारियों ने किया। जिसमें किसी भी प्रकार का विवाद नहीं, बल्कि जो रायपुर पश्चिम के विधायक हैं उनकी एक जिद के कारण, उनकी हठधर्मिता के कारण और उनके अडिय़ल रवैये के कारण वो बहुत सारी जगहों पर बड़ी-बड़ी ईमारतें बनवाकर अपनी जिद के आड़े सबकुछ ध्वस्त कर देने का प्रण ले लेते हैं। और उसे उजाडऩे का काम उसे तोडऩे का काम बखूबी करते हैं। उपाध्याय ने कहा कि लगभग साल-डेढ़ साल से इस यूथ हब में स्टालों का संचालन हो रहा है जबकि इसको लेकर राजेश मूणत जी द्वारा पूर्व में अफवाह फैलाया गया कि इसके खुलने से अपराध को बढ़ावा मिलेगा, नशे के कारोबार बढ़ेंगे, चाकूबाजी और हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएँ होंगी, लेकिन यूथ हब के प्रारंभ से लेकर अब तक उस जगह पर किसी भी प्रकार का अपराध नहीं हुआ है इसकी जानकारी संबंधित थाने में जाकर ली जा सकती है और वहीं वर्तमान में लोगों को वहां रोजगार मिल गया है तो बीजेपी को तकलीफ हो रही है। उपाध्याय ने कहा कि आज उस यूथ हब में मध्यमवर्ग के लोगों के लिए सुबह और शाम के खाने का इंतजाम हो पा रहा है और गरीब परिवार के लोग कर्ज लेकर उसका संचालन कर रहे हैं तथा अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में उन परिवारों के साथ इसको तोडऩे जैसे फैसले लेना अनुचित होगा। यूथ हब वाले क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएँ हॉस्टल में रहते हैं, चाहे वह एनआईटी का हॉस्टल हो, रविशंकर विश्वविद्यालय हो, साईंस कॉलेज हो, आयुर्वेदिक कॉलेज हो या फिर संस्कृत कॉलेज हो ऐसे छात्रों के लिए ही इस यूथ हब का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता से जाकर पूछ लिजिए वो यह नहीं कहेगा कि इस यूथ हब को तोडऩा है, सिर्फ यही एक नेता रायपुर पश्चिम विधायक की जिद, हठधर्मिता के कारण इस तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की लड़ाई लड़ेगी, हम साइंस कॉलेज यूथ हब को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। यूथ हब के दुकानदारों, छात्रों के लिए कांग्रेस के नेता सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे, जो इसमें सरकार का पैसा लगा है उसे हम बर्बाद नहीं होने देंगे और लगातार यह सत्याग्रह चालू हुआ है इसे लेकर हम चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक इस लड़ाई को हम लड़ेंगे।
भाजपा जिसे अपना आदर्श मानती है उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के तहत बने यूथ हब का भाजपा के विधायक विरोध कर रहे हैं ,यूथ हब का राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उजाड़े जाने की तैयारी है, विश्वविद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुंदर स्वच्छ और एक बेहतरीन एजुकेशन हब को रायपुर पश्चिम के विधायक केवल राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और अपनी हठ धार्मिता के कारण उजाडऩा चाहते हैं, क्या इस यूथ हब को उजाड़ा जाना जरूरी है ? क्या इस यूथ हब को उजाडऩा सरकारी पैसों की बर्बादी नहीं है? वर्तमान विधायक राजेश मूणत जी केवल अपनी हठधर्मिता के कारण यूथ हब को तोड़वाना चाहते हैं जैसे इसी हठधर्मिता के कारण उन्होंने स्काईवॉक का निर्माण करवाया और जिस स्काईवॉक को लेकर रायपुर की जनता के बीच में उनकी किरकिरी हुई उसे फिर दोहराने का काम कर रहे हैं। आज के इस प्रदर्शन में विकास उपाध्याय के साथ यूथ हब में दुकानों का संचालन कर रहे व्यवसायियों के साथ शहर अध्यक्ष गिरिश दुबे, वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन, डॉ. अन्नूराम साहू, मनीराम साहू, प्रकाश जगत, सुन्दर जोगी, आकाश तिवारी, वारेन्द्र साहू, सतनाम सिंह पनाग, देवेन्द्र यादव, उत्तम साहू, रितेश त्रिपाठी, रानी वर्मा, खुशबु केडिया, हाजरून बानो, प्रकाश मानिकपुरी, योगेश दीक्षित, ईश्वरी नामदेव, रामदास कुर्रे, सौमित्र मिश्रा, संदीप शर्मा, संदीप कटारिया, भीम यादव, सोहन शर्मा, पम्मी चोपड़ा, भूपेन्द्र शेरगिल, सितेन्द्र ठाकुर, बलजीत भट्टर, विमल गुप्ता, कृष्णा नायक, मुकेश चौधरी, अभय ठाकुर, सोनू ठाकुर, डेमेन्द्र यदु, रितेश साहू, अशोक ठाकुर, देवेन्द्र साहू, कुलदीप ध्रुव, शानू दीवान, भक्कू कश्यप, विष्णु साहू, संदीप सिरमोर, मन्नू बाजपेयी, बबलू दीप, हेमलाल नायक, संदीप तिवारी, गोलू कुशवहा, अमित शर्मा लल्लू, राजेश बघेल, अतीत राठौर, यश साहू, कैलाश साहू आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Jashpur : रेप की ‘पीड़िता’ से पुलिस ने मांगे पैसे…. इधर भूपेश ने ‘सरकार’ को लिया निशाने पर