रायपुर में विराट कोहली को देख फैन की आंखों में आंसू, होटल में गुलाब भेंट

By : ira saxena, Last Updated : December 2, 2025 | 3:39 pm

रायपुर : रायपुर में क्रिकेट का जोश इस समय चरम पर है। 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस की भीड़ ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को देखने के लिए उमड़ पड़ी।

विराट कोहली को होटल पहुंचते ही एक फैन इतना भावुक हो गया कि वह रोने लगा और कोहली को गुलाब भेंट किया। स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम प्रैक्टिस कर रही है और शाम 5:30 बजे से भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया इससे पहले शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी। प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री नहीं होगी, केवल बीसीसीआई कार्डधारक ही स्टेडियम में प्रवेश कर पाएंगे।

दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन खिलाड़ियों को रोहित और विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम भी कड़े हैं। पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई DGP-IGP कॉन्फ्रेंस के तहत 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 30 नवंबर को सिविल लाइन पुलिस ने ब्लैक मार्केट में टिकट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

टिकट बिक्री को लेकर भी उत्साह चरम पर है। इंडोर स्टेडियम में पहले चरण में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फिजिकल टिकट लेने पहुंचे। स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री सोमवार को सुबह 10 बजे से हुई। सुबह 4 बजे से ही काउंटर के सामने भीड़ जुट गई और धक्कामुक्की के बीच लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पहले चरण में सिर्फ 15 मिनट में 16 हजार टिकट सोल्ड आउट हो गई थीं। वेबसाइट पर Sold Out दिखने से लोग भ्रमित हुए कि सभी टिकट खत्म हो गए हैं। सेकेंड राउंड में बाकी टिकट जारी किए जाएंगे, जिन्हें बाद में फिजिकल टिकट में बदला जा सकेगा।

रायपुर का ये क्रिकेट उत्सव दर्शकों के लिए यादगार साबित होगा और फैंस विराट कोहली, रोहित शर्मा और भारतीय टीम के शानदार खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।