गुस्से में दिखे ‘विराट कोहली’, video बनाने से किया मना, जानें, वाक्या

By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2023 | 3:34 pm

रायपुर। खिलाड़ी को अपना तेवर मैदान में अपने विरोधियों को दिखाना चाहिए लेकिन यहां तो विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने फैंस को पर ही गुस्सा करते दिखे। मौका था, हैदराबाद से टीम इंडिया रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर आने का। जब वह अाये तो थोड़े असहज और नाराज दिखे। वे अपने चेहरे को ढक लिए थे। जैसे ही विराट कोहली फ्लाइट से उतरे, कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे थे। नीचे आते ही विराट ने लोगों को इग्नोर किया। उनके साथ मौजूद शख्स लोगों को हटने को कहता दिखा। इसके बाद विराट पीछे मुड़े और चेतावनी के लहजे में उंगली दिखाकर एक शख्स को वीडियो बनाने से टोका।

विराट की नाराजगी जाहिर होते ही उनके साथ मौजूद शख्स ने भी वीडियो बंद करवा दिया। इसके बाद विराट बाहर आए, फैंस शोर मचा रहे थे मगर विराट सीधे गाड़ी में बैठे और होटल की ओर उनकी गाड़ी रवाना कर दी गई। विराट के देरी से आने को लेकर चर्चा है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर कुछ सुरक्षागत कारणों से उनका आना डीले हुआ।

हालांकि जब ३ दिन पहले हैदराबाद में टीम इंडिया पहुंची थी तो भी विराट कोहली अलग एंट्री लेते दिखे थे। बाकी सभी प्लेयर्स ने टीम इंडिया के कपड़े पहन रखे थे। विराट अपने स्टाइलिश कपड़ों, कैप में दिखाई दिए।

चर्चा है कि आलकल के क्रिेकेट्रर्स बड़े-बड़े करोड़ों के विज्ञापन करते हैं, ऐसे में वे चाहते हैं कि कोई आम आदमी उनका विडियो न बनाए। क्योंकि उससे क्रिकेर्टस को अंदेशा रहता है कि कहीं कोई उनके किसी फोटो और विडियाे का व्यवसायिक इस्तेमाल न कर ले। वैसे अपने खराब फार्म से उभरे कोहली के यहां भी अच्छे प्रदर्शन की चाह लोगों में है।

इसी साल शुरुआती सप्ताह में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज हुई। पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। शतकीय पारी के दौरान एक ऐसा समय आया जब विराट कोहली हार्दिक पंड्या पर झल्लाए । कुसन रजिथा की तीसरी गेंद को विराट कोहली ने हल्के हाथों से ऑन साइड में खेला। उन्होंने तेजी से एक रन पूरा किया। वह दूसरे रन के लिए लगभग आधी पिच तक आ गए थे लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें वापस भेज दिया। वह क्रीज से बाहर भी नहीं निकले। हार्दिक की यह हरकत विराट कोहली को पसंद नहीं आई। वह गुस्से में हार्दिक की तरफ घूरने लगे।

दिसंबर २०२२ में विराट कोहली के लिए ढाका टेस्ट अच्छा नहीं रहा। न उनके बल्ले से रन बन रहे थे, न वो कैच पकड़ पा रहे थे लेकिन उनका गुस्सा और अग्रेशन कम नहीं हुआ। मैदान पर वो कभी ऋषभ पंत को घूरते दिखे तो कभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़ते हुए नजर आए। अंपायर भी उनके गुस्से का शिकार बने।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने, आउट होने के बाद विराट कोहली की बहस बांग्लादेश के खिलाड़ी से हो गई। बांग्लादेशी के तैजुल इस्लाम ने आउट होने के बाद विराट कोहली को कुछ बोला। इसपर गुस्सा में विराट कोहली उनकी तरफ बढ़ने लगे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और दोनों अंपायर ने आकर विराट कोहली को रोका। इसके बाद विराट शाकिब से कुछ बताते नजर आए और अंपायर ने उन्हें पवेलियन की तरफ जाने को कहा।