विष्णुदेव सरकार लाएगी धर्मांतरण विरोधी कानून!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : February 24, 2024 | 5:36 pm
इस मुद्दे को लेकर भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था। ऐसे में भोले-भाले आदिवासियों को गरीबों को लालच देकर मिशनरियां धर्मांतरण करा रही थीं। जिसे पर रोक लगाने के लिए जमीनी स्तर पर धर्मांतरण विरोधी कानूनी बनाया जाएगा। बीजेपी ने कहा, इसके लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। विष्णुदेव साय की सरकार बनने के पहले दिन से ही मोदी की गारंटी पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसमें अब तक अधिकांश पूरी हो चुकी है। बाकी अन्य वादों को पूरा करने के लिए तेज गति से छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार जुटी हुई है।
अब नहीं होगा धर्मांतरण, छत्तीसगढ़ में बनेगा कानून pic.twitter.com/DAkr4SvxGp
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2024
यह भी पढ़ें : ‘माेदी की गारंटी’ का CM विष्णुदेव ने रखा लेखा-जोखा! कहा-मोदी की गारंटी में ‘अनेक’ काम पूरे
यह भी पढ़ें : PM माेदी ने कहा-छत्तीसगढ़ के ‘युवाओं’ के लिए रोजगार के बनेंगे नये अवसर ! और अन्नदाता को ‘बनाएंगे’ ऊर्जादाता
यह भी पढ़ें :PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को 34,427 करोड़ रुपए के 10 परियोजनाओं की सौगात!
यह भी पढ़ें :2002 में आज ही के दिन शुरू हुई थी पीएम मोदी की चुनावी यात्रा