कल ‘PM मोदी’ के दरबार में ‘विष्णुदेव’! खास ‘मुलाकात’ की बड़ी वजह…’राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति’ से भी मिलेंगे

By : hashtagu, Last Updated : December 22, 2023 | 9:35 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात (Meeting with Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

  • जाहिर है कि मोदी की गारंटी पर आई बीजेपी की सरकार के वादों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीएम मोदी से मिलेंगे। जहां वे अपनी रणनीति को रखेंगे। प्रदेश की जनता के हितों को लेकर वे सारगर्भित विषयों पर चर्चा करेंगे। वादों को पूरा करने के लिए वित्त की भी जरूरत होगी, ऐसे में प्रदेश के अधोसरंचना के विकास के साथ वादों को भी पूरा करना है।

मोदी की गारंटी को पूरा करने के पथ पर विष्णुदेव साय सरकार के कदम अग्रसर हो चुके हैं। आज उन्हें उनकी कैबिनेट का भी गठन हो चुका है। जाहिर है कि सभी मंत्री मंडल के सदस्य मिलकर प्रदेश के विकास में अपनी मेधा शक्ति का उपयोग कर अमूल्य योगदान देंगे।

यह भी पढ़ें : CG-Untold Story : राज्य के ‘खाली खजाने’ में केंद्र का तड़का! रफ्तार ‘पकड़ेगी’ विकास की गाड़ी

यह भी पढ़ें : मंत्रियों को ‘मंत्रालय’ में कक्ष का आवंटन!