भूपेश बघेल को वोट देना यानि नवाज खान-अकबर और ढेबर को वोट देना–भाजपा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने कहा कि यह सभी को पता है कि भूपेश बघेल के नवाज खान से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं और कई मामलों में

  • Written By:
  • Updated On - April 25, 2024 / 01:46 PM IST

रायपुर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा (BJP State General Secretary Bharat Verma) ने कहा कि यह सभी को पता है कि भूपेश बघेल के नवाज खान से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं और कई मामलों में नवाज खान के ऊपर मामले भी दर्ज हैं । राजनांदगांव लोकसभा (Rajnandgaon Lok Sabha) के कई लोगों की जमीन हड़पने के उनके ऊपर आरोप है कई लोगों पर अत्याचार करना, गुंडागर्दी करने के आरोप लगते रहे है और यह चर्चा का विषय रहा कि भूपेश बघेल का संरक्षण होने की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती ऐसे ही भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया का भी नाम चर्चा में चल रहा है और भाजपा का कहना है कि 16 महीने से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की भूपेश बघेल वकालत करते रहे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है।
कवर्धा में भगवा का अपमान, बिरनपुर में मासूम भुनेश्वर साहू की बरर्बता से हत्या इनकी सरकार किनके संरक्षण में हुई? अकबर ढेबर सरकार चलाते रहे। अतः भूपेश को वोट देना यानि छत्तीसगढ़ को लूटने वालों को वोट देना, भ्रष्टाचारियों को वोट देना, नवाज खान, अकबर, ढेबर और सौम्या चौरसिया को वोट देना।

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में कार खड़े ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के छह की मौत