बस्तर ‘लोकसभा सीट’ पर अब तक 13 प्रतिशत तक वोटिंग! ‘केदार कश्यप’ ने किया मतदान
By : hashtagu, Last Updated : April 19, 2024 | 11:45 am
- कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने सुकमा में मतदान किया। बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपने गृहग्राम कलचा में मतदान किया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंत्री ने कहा कि पूरे देश का वातारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नजर आ रहा है।
मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी
बता दें कि बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं। जिनमें 196 संवेदनशील मतदान केंद्र है। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा के लिए पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात हैं। जहां पिछले एक हफ्ते से 60 हज़ार जवान तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सजग है। इन 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बस्तर लोकसभा के लोगों से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है।
अब तक 12.02 प्रतिशत मतदान
बस्तर – 17. 50 प्रतिशत
बीजापुर –7. 08 प्रतिशत
चित्रकोट – 10. 27 प्रतिशत
दंतेवाडा – 14. 34 प्रतिशत
जगदलपुर – 14. 53 प्रतिशत
कोंडागांव – 11. 50 प्रतिशत
कोंटा – 6. 70 प्रतिशत
यह भी पढ़ें : न्यायिक आवासीय कॉलोनी राज्य के लिए बने मिसाल : चीफ जस्टिस सिन्हा