चिप्स की नई वेबसाइट पर अपलोड होंगे व्यापम परीक्षा के आवेदन
By : madhukar dubey, Last Updated : May 21, 2023 | 3:21 pm
रायपुर। व्यापम (Vyapam) द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिये आवेदन पत्र भरने के लिये चिप्स द्वारा एक अलग वेबसाइट बनाई गई है। आवेदक बिना व्यापम की वेबसाइट (Vyapam website) पर जाये हुये सीधे इसी यू.आर.एल. को क्लिक करके व्यापम की परीक्षाओं के लिये आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी तथा प्रवेश परीक्षाओं के लिये आवेदन पत्र भरने के लिये चिप्स द्वारा एक अलग वेबसाइट बनाई गई है, जिसका यू.आर.एल. है। https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/UserLogin.aspx
यह वेबसाइट बिना किसी समस्या के बहुत अच्छी तरह से चल रही है। आवेदक व्यापम की वेबसाइट पर जाये बिना सीधे इसी यू.आर.एल. को क्लिक करके व्यापम की परीक्षाओं के लिये आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भरोसे का सम्मेलन में 443 करोड़ की सौगात! शैलजा भी पहुंचीं, LIVE




