छत्तीसगढ़। (Pradhan Mantri Awas Yojana) प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन करने असफल रही भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भाजपा पूरे प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर आंदोलन चला रही है। मोर आवास-मोर अधिकार नाम से पूरे प्रदेशभर में चलाये जा रहे आंदोलन के तहत आगामी 20 फरवरी को सभी बीजेपी कार्यकर्ता विधायकों का आवास घेरेंगे और जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन को तेज गति देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने आज सुबह अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्टर वार छेड़ दिया है। उन्होंने लिखा,फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ @bhupeshbaghelने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है। वहीं भूपेश से सवाल भी दागे, पूछा, इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश।
कांग्रेस ने झूठ फरेब करके छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है और अब यह झूठ बेनकाब हो चुका है। हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर नुक्क्ड़ में सभाओं में राज्य सरकार से आवास की मांग हेतु फार्म भरवाए हैं। सभी वंचित हितग्राहियों को घेराव में आमंत्रित करने उनके घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया जायेगा। पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है।गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है।
फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ @bhupeshbaghel ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है।
इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश pic.twitter.com/anDOK9XpoQ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 15, 2023
इधर बीजेपी ने लगे हाथ यह भी कहा, इनके पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने 8 लाख गरीबों के आवास नहीं बनने की पीड़ा व्यक्त करते हुए भूपेश को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था, गरीबों के आवास की योजना को लागू करने के लिए कई बार मुख्यमंत्री भूपेश से बात की थी। लेकिन कोई खास पहल इसके शुरू करने के लिए नहीं की गई। बीजेपी ने कहा, इससे साबित होता है कि भूपेश ने गरीबों को छला है।