काका-भतीजे में ‘जुबानी’ जंग! विजय बघेल बोले, CM का ‘बड़ा’ बाप हूं

By : hashtagu, Last Updated : December 2, 2023 | 2:14 pm

छत्तीसगढ़। दुर्ग सांसद और पाटन सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल (BJP candidate Vijay Baghel) ने कहा है कि मैं सीएम का बड़ा बाप हूं, उनका अहंकार बोल रहा है। विजय ने मुख्यमंत्री  (Bhupesh Baghel) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाप, बाप होता है। विजय बघेल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के प्रति जनता नाराज है, उसी तरह पाटन में स्थानीय विधायक के नाते भूपेश बघेल के प्रति भी लोगों में आक्रोश है।

  • कल होने वाली मतगणना से पहले विजय बघेल शुक्रवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित महामाया देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का अपना आंकलन है। धरातल में जाएं तो स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है। पाटन में सीएम भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं और बीजेपी जीत रही है।

माताओं-बहनों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमेशा से माता-बहनें जागरूक रहती हैं। बीजेपी ने महतारी वंदन योजना चलाई है, उसका प्रतिफल दिखा है। बड़े मन से बहनों ने बीजेपी पर विश्वास करते हुए वोट किया है। बीजेपपी जो कहती है वो करती है। कांग्रेस ने भी कहा था कि वृद्धावस्था पेंशन 350 से एक हजार करेंगे, नहीं किए, 75 साल वालों को 1500 देने की भी बात कहीं थी, वो भी नहीं किए।

बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने माताओं-बहनों को 500 रुपए देने की बात कही थी वो भी नहीं दिए। ये धोखा देने वाली सरकार है और शराबबंदी के नाम पर महिलाओं को ज्यादा प्रताड़ित किया है, जिसका आक्रोश चुनाव में दिखा है।

यह भी पढ़ें :  बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग

यह भी पढ़ें : मांस की बजाय शाकाहार खाने से कम हो सकता है मधुमेह, हृदय रोग का खतरा: अध्ययन