काका-भतीजे में ‘जुबानी’ जंग! विजय बघेल बोले, CM का ‘बड़ा’ बाप हूं
By : hashtagu, Last Updated : December 2, 2023 | 2:14 pm
- कल होने वाली मतगणना से पहले विजय बघेल शुक्रवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित महामाया देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का अपना आंकलन है। धरातल में जाएं तो स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है। पाटन में सीएम भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं और बीजेपी जीत रही है।
माताओं-बहनों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमेशा से माता-बहनें जागरूक रहती हैं। बीजेपी ने महतारी वंदन योजना चलाई है, उसका प्रतिफल दिखा है। बड़े मन से बहनों ने बीजेपी पर विश्वास करते हुए वोट किया है। बीजेपपी जो कहती है वो करती है। कांग्रेस ने भी कहा था कि वृद्धावस्था पेंशन 350 से एक हजार करेंगे, नहीं किए, 75 साल वालों को 1500 देने की भी बात कहीं थी, वो भी नहीं किए।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने माताओं-बहनों को 500 रुपए देने की बात कही थी वो भी नहीं दिए। ये धोखा देने वाली सरकार है और शराबबंदी के नाम पर महिलाओं को ज्यादा प्रताड़ित किया है, जिसका आक्रोश चुनाव में दिखा है।
यह भी पढ़ें : बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग
यह भी पढ़ें : मांस की बजाय शाकाहार खाने से कम हो सकता है मधुमेह, हृदय रोग का खतरा: अध्ययन