रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा (BJP State General Secretary Jagdish Ramu Rohra) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने तो कल ही छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पहले ये बताएं कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी ? या पहले ही हार मान चुकी कांग्रेस भाजपा के सामने लड़ने से पहले ही अपने हथियार डाल देगी ? हार की हताशा और बौखलाहट कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान से ही झलक रही हैं ।
सच तो यह है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं सभी हार के डर से मैदान में उतरने से पहले ही भाग रहे हैं सारे बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है क्योंकि वो जानते हैं कि छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश से कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ होने वाला है तभी तो कांग्रेस के बड़े और कद्दावर नेता पार्टी छोड़ चुके हैं और बचे कुचे भी छोड़ने को आतुर हैं। कांग्रेस के इंडी एलायंस ( घमंडिया) भी डूबता जहाज बन चुका हैं इनका एक एक सहयोगी धीरे – धीरे कांग्रेस के डूबते जहाज़ को बीच मझधार में छोड़कर भाग रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र ही देश सेवा हैं राजनीति जनमानस के हितों के लिए ही की जाती हैं । सत्ता सुख भोगना कांग्रेस पार्टी का ही काम रहा हैं भाजपा के लिए राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि है भाजपा का हर एक कार्यकर्ता इसी मूलमंत्र का पालन करता है पार्टी द्वारा दिया गया आदेश को अपना धर्म मानता हैं। भाजपा में कोई नेता बनकर काम नहीं करता यहां सभी कार्यकर्ता बनकर काम करते हैं। निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार तिसरी बार देश में बनने जा रही हैं देश की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और देश की जनता ही नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने आतुर हैं। अबकी बार 400 पार के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं रही बात कांग्रेस की तो वो कहीं दहाई तक के आंकड़े को छू भी ना पाए इसमें भी संशय है।
यह भी पढ़ें : BJP के सियासी ‘महायोद्धाओं’ ने भरी चुनावी हुंकार! अरुण साव ने कहा-सत्ता के ‘लुटेरों’ ने पूरी दुनिया में…
यह भी पढ़ें : CG-Untold Story : संगठन के प्रति समर्पित ‘पुरंदर मिश्रा’ की करिश्माई नेता की बनी छवि! अब लोकसभा चुनाव की जंग में उतरे
यह भी पढ़ें : Political Story : ‘PM मोदी का पत्र’ लेकर चुनावी जंग में कूदेगी BJP! इसके सियासी मायने
यह भी पढ़ें : IANS interview :पीएम मोदी की चर्चा चारों ओर, भाजपा मजबूत स्थिति में