दोनों पार्टियां एक-दूसरे को घेरने के लिए बना रहीं रणनीति
रायपुर। इस बार विधानसभा सत्र (Assembly session)हंगामेदार होने की संभावना है। अभी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 27 फरवरी को होगी। साथ ही सबसे बड़ी तैयारी बजट सत्र को लेकर है। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए जहां भाजपा अपने विधायक दल को मंत्र देने में जुटी है। भाजपा के विधायक दलों की तैयारी को देखकर यही आंकलन किया जा सकता है कि इस बार कांग्रेस भाजपा (Congress, BJP)को घेरने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भूपेश की टोकाटाकी के अंदाज से लगता है कि कांग्रेस सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरेगी। विस सत्र की तैयारियों को मद्देनजर अब भाजपा-कांग्रेस विधायक दलों की बैठकें लगातार हो रही हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि सत्ता पक्ष के भी विधायक अपने प्रश्रों के सवाल और जवाब को लेकर भी सक्रिय रहेंगे। जनमुद्दों की बात करें तो कांग्रेस तमाम मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरेगी। बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 21 मार्च तक चलेगा। यह छठवीं विधानसभा का पांचवा सत्र है, जिसमें 17 बैठकें होंगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के 3 मार्च को बजट पेश करेंगे। इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए गए हैं, जिसमें 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न है।
यह भी पढ़ें : शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, नाराज ग्रामीणों ने कहा बर्खास्त करो