बलरामपुर में ‘अधिक गांव अधिक पानी’ अभियान के तहत जल संचयन सप्ताह मनाया जा रहा है

By : dineshakula, Last Updated : July 5, 2025 | 12:01 pm

बलरामपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘अधिक गांव अधिक पानी’ अभियान( Water conservation)  के तहत 30 जून से 7 जुलाई तक जल संचयन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान बलरामपुर जिले की जिला प्रशासन टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को उनके घरों के सामने गड्ढे बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इन गड्ढों में घरों से निकलने वाला अनुपयोगी पानी और बारिश का पानी जाकर भूमिगत जलस्तर को रिचार्ज करेगा। इससे आने वाले समय में जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी और पानी की निरंतर घटती हुई उपलब्धता को रोका जा सकेगा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नयंतारा सिंह तोमर ने बताया, “‘अधिक गांव अधिक पानी’ अभियान के तहत बलरामपुर में 30 जून से 7 जुलाई तक जल संचयन सप्ताह मनाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य बलरामपुर के अधिकतर घरों में ‘सोक्टा’ गड्ढे बनवाना है ताकि भूमिगत जलस्तर में वृद्धि हो सके। यह गड्ढे जनसहभागिता से बनाए जा रहे हैं, जिससे हर घर में पानी का संरक्षण संभव हो सके।”

इस अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि जल संकट की समस्या का समाधान निकाला जा सके।