छत्तीसगढ़। प्रदेश में बेपरवाह वाहनों की लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन (police administration) नाकाम हो गया है। इधर बीच ऐसे वाहनों के चलते कई लोगों की असमय मौत हो गई। कुछ इसी तरह (Sakti District) सक्ती जिले में चंद्रपुर थाना क्षेत्र के लटेसरा में शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में २ लोगों की जान चली गई। ५२ साल के सहनू पोबिया और मनोहर पोबिया (३५ वर्ष) दोनों पैदल ही घूमने के लिए निकले थे, तभी शाम के ७ बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने चंद्रपुर थाने में दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इधर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर अंजलि गुप्ता और नायब तहसीलदार राज भानु पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया, लेकिन लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर वे मामने के लिए तैयार नहीं थे।
करीब ५ घंटे तक उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसके कारण यातायात ठप हो गया। एक बार फिर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और मृतकों के परिजनों को २५-२५ हजार रुपए की तत्काल सहायता दी, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शनिवार को मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।