रायपुर। वनमंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap) ने गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बयान दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 11 जुलाई से पौधारोपण (Plantation from 11th July) का महाअभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान में प्रदेश के स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया है। पौधारोपण को लेकर ये एक बड़ा संदेश है। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। पीएम मोदी जी का यह प्रयास आने वाले समय में एक मिल का पत्थर साबित होगा।
वनमंत्री कश्यप बोले कि, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के बयान पर वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, सतनामी समाज बाबा गुरु घासीदास को मानने वाले लोग है, बाबा अहिंसा के पुजारी थे, समाज शुद्ध आचरण और संत प्रवृत्ति के लोग है। इनके लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है, अन्य सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया है। लेकिन आज अहिंसक समाज को कुछ लोग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। बरगलाने की कोशिश कर रहे। ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि यहां का समाज जागरूक है और हमारी सरकार इनके हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजधानी रायपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस के आंदोलन को श्री कश्यप ने विशुद्ध राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि, पांच साल राज्य में कांग्रेस की सरकार रही, नगर निगम में भी 15 साल से इनकी सरकार है। लेकिन चुनाव आने पर ये कांग्रेसी नेता बरसाती मेढ़क की तरह कुंआ से बाहर आकर टर्र-टर्र कर रहे हैं। इस बार फिर इनकी बुरी हार होनी वाली है। जनता को मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचेंगे।
यह भी पढ़ें : CG-भाजपा की अनूठी पहल : मंत्री ‘लखनलाल देवांगन’ का एक्शन मोड! ‘फटाफट’ निपटाए समस्याएं
यह भी पढ़ें : CG-भाजपा की अनूठी पहल : मंत्री ‘लखनलाल देवांगन’ का एक्शन मोड! ‘फटाफट’ निपटाए समस्याएं