रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक (Former Assembly Speaker Dharamlal Kaushik) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान को एक फोबिया ग्रस्त, विचलित मनोदशा का प्रलाप बताया है। कौशिक ने कहा कि बघेल अभी भी सत्य और तथ्य को तोड़-मरोड़कर झूठ फैलाने की आदत से विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बावजूद बाज नहीं आ रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि भाजपा ने न तो मंदिर निर्माण का श्रेय लेने की कोशिश की और न ही मंदिर निर्माण का राजनीतिकरण किया। अपने साम्प्रदायिक तुष्टीकरण के एजेंडे से परे हटकर कांग्रेस मंदिर निर्माण के लिए राजनीतिक साहस नहीं दिखाया, यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है। कौशिक ने कहा कि आज अयोध्या धाम की अंतरराष्ट्रीय ख्याति से बघेल सहित कांग्रेस परेशान है। विश्व के लोकप्रिय नेताओं में शिखर पुरुष का स्थान अर्जित करने वाले श्री मोदी की क्षमतावान नेतृत्व शैली का मुकाबला कर पाने में निरुपाय कांग्रेस अब मिथ्या प्रलाप कर रही है।
यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, राम मंदिर पर ‘जबरदस्ती’ श्रेय ले रही भाजपा!