कार में खरोंच क्या आई, ई-रिक्शा चालक को फेंक दिया पुल के नीचे

कार एवं ई-रिक्शा में मामूली टक्कर होने से कार के बाड़ी में खरोंच आई तो इस बात को लेकर नाराज कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से ई-रिक्शा

  • Written By:
  • Updated On - November 27, 2024 / 04:29 PM IST

      अजीबोगरीब घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

सरगुजा/लखनपुर। कार एवं ई-रिक्शा में मामूली टक्कर(Minor collision between car and e-rickshaw) होने से कार के बाड़ी में खरोंच (scratches on car frame)आई तो इस बात को लेकर नाराज कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से ई-रिक्शा चालक को पुल के नीचे फेंक दिया। दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बेलदगी पुल के पास घटित हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाकिब खान पिता स्वर्गीय अकिल खान साकिन बरेजपारा थाना अम्बिकापुर घटना तारिख 25 नवम्बर को अपने आटो से सवारी छोडऩे ग्राम मेन्डराकला आया था। दौरान वापसी कुछ सवारी पाने की चाह में लखनपुर आ गया। इसी दौरान लखनपुर बेलदगी चौक के पास शाम तकरीबन 6 बजे एक कार क्क1-0757 जो अम्बिकापुर के ओर से आ रही थी। ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। कार के दाहिने तरफ हल्की सी खरोंच आ गई। कार चालक मनोज विश्वकर्मा आ0 स्व0 राघव प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 46 साल साकिन ब्रम्हरोड खजूर पारा थाना अम्बिकापुर एवं किशुन विश्वकर्मा शिवलाल उम्र 20 वर्ष साकिन भिठ्ठीकला थाना मणीपुर अम्बिकापुर दोनों आरोपी आटो चालक से गाली गलौज करते हुए भरपाई के शक्ल में दो हजार रुपए की मांग करने लगे।

रिक्शा चालक ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो हो गए आग बबूला

कार सवार दोनों युवकों ने ई- रिक्शा (आटो )चालक को अश्लील गालियां देते हुए जबरदस्ती कार के अंदर बैठा लिया। आरोपी मनोज विश्वकर्मा द्वारा आटो चालक के साथ डंडे से मार पीट करते हुए जान से मारने की नीयत से ग्राम बेलदगी पुल के पास लेजाकर पुल के उपर से 30 फीट नीचे धकेल दिया।

अधमरा कर चालक को पुल ने नीचे फेंक दिया

ई-रिक्शा चालक को मरे हुए समझ कर दोनों मौके वारदात से फरार हो गये। ई-रिक्शा चालक को जिस्मानी तौर पर गंभीर चोटें आई हैं। रात करीब 11.30 बजे किसी तरह घर वालों को मालूम हुआ तब रिक्शा चालक को लेकर घर गये। दूसरे रोज़ 26 नवम्बर को थाना उपस्थित आकर प्राथमिकी दर्ज कराया।

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म

प्रार्थी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस दोनों युवकों को गिरफतार कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया। दोनों आरोपी युवकों ने अपने इकबालिया बयान में जुर्म करना कबूल किया। आरोपीयों के निशान देही पर पुलिस ने अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग तालाब के समीप से प्रयुक्त कार मय डंडा को गवाहों के मौजूदगी में बरामद कर कब्जे में लिया है। जुर्म करना सबूत पाये जाने पर दोनों युवकों को दफा 140(1) 109-3 (5) के तहत गिरफ्तार कर 26 नवम्बर दिन मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आगे मामले की तहकीकात जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाही में एस आई एल0 आर0 चौहान, एएसआई के0के0 यादव, जनक राजवाड़े, अमरेश दास, अनील पैकरा, सक्रिय रहे।

 

यह भी पढ़ें:  बस्तर स्टोरी : नक्सली के खौफ की निगहबानी करेंगे BRO के जांबाज, ये है मास्टर प्लान