जब 12 लाख किलो गोबर खोजने लगे बृजमोहन!, पूछा न मिला, न बिका तो गया कहां
By : madhukar dubey, Last Updated : May 22, 2023 | 12:51 pm
महीनों से बंद पड़ा है गोबर खरीदी केंद्र
गोकुल नगर इलाके में गोधन न्याय योजना के लिए गोबर खरीदी केंद्र बनाया गया है । जब यहां बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि इस केंद्र का संचालन करने वाली समितियां अपना काम ही छोड़ चुकी हैं। वजह यह है कि यहां मलिक नाम का ठेकेदार , उन्हें पैसे नहीं देता। महीनों से इस केंद्र में कामकाज बंद पड़ा है। ठेकेदार अपनी ही डेयरी से गोबर लाकर यहां के रजिस्टर में एंट्री करता है, यहां बोरिंग दो बार खराब हो चुकी है, पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल यहां जायजा लेने के बाद कहा कि गोधन खरीदी केंद्र वीरान मिला, गाय तो यहां नहीं दिखे कुत्ते घूम रहे थे। यहां पर कचरा बिखरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का रमन पर वार! कहा-और कितना झूठ बोलेंगे!