बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले (Balrampur-Ramanujganj district) में बुधवार को एक सीएएफ जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी। आरंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला जवान खाने के दौरान मिर्च नहीं दिए जाने को लेकर गुस्से में था। घायल जवान को अंबिकापुर रेफर किया गया।
बताया जा रहा गोली लगने से दो जवानों की मौत (Death of two soldiers) हो गई। वहीं एक जवान घायल है। एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरे जवान की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई।
घायल जवान को अंबिकापुर रेफर किया गया है.। वही घटनास्थल के लिए एसपी राजेश अग्रवाल रवाना हो गये हैं। एसपी राजेश अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भुताही में सीएएफ कैंप है।
इस कैंप में सीएएफ की 11वीं बटालियन तैनात है. बुधवार को दोपहर 12 बजे कैंप में तैनात जवान अजय सिदार ने अपनी सर्विस राइफल से अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार अजय सिदार खाना खा रहा था. इस दौरान उसने खाना परोस रहे साथी से मिर्च मांगी. लेकिन खाना परोसने वाले ने इससे इंकार कर दिया।
वहां उपस्थित गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने भी मिर्च नहीं देने वाले की बात से सहमति जताई। इसके बाद अजय सिदार खाना छोड़ कर उठा और उसने अपनी इंसास रायफल से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरु कर दी. पास ही खड़े जवान संदीप पांडेय, रुपेश पटेल और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को गोली लगी।
रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दोनों जवान को अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में संदीप पांडेय ने दम तोड़ दिया ।फिलहाल गोलीबारी करने वाले जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें : जनदर्शन : आईटीआई की पढ़ाई कर रहे राजूराम वाचम को सीएम के हाथों मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल