रायपुर। Finance Minister OP Chaudhary छत्तीसगढ़ में चारों तरफ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर है. इसी बीच आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले (Tea stalls) में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुलाकात की. उन्होंने चाय भी बनाई।
मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा है कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया. यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।
रायगढ़ से भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी की 29 साल की राजनीति व चाय के ठेले से आत्मनिर्भरता की यात्रा एक प्रेरणा है। वे ईमानदारी और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जीते हैं। उनकी विनम्रता हम सभी के लिए आदर्श हैं। pic.twitter.com/gSHLlFwHZ1
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 3, 2025
यह भी पढ़ें : अभिनेता और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन, BJP ने बदला निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी करने का समय
यह भी पढ़ें : क्या मुंबई की सड़कों पर अमीर खान गुफा के आदमी के लुक में चल रहे हैं? जानिए क्या है सच्चाई
यह भी पढ़ें : प्रेसवार्ता : 2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनेगा भारत: ओपी चौधरी
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को आरोप पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं – नीतिन नवीन