जब MLA विकास ने ‘पीठ पर लादी’ डेंगू इंटी लार्वा की छिड़काव मशीन!….
By : hashtagu, Last Updated : August 30, 2023 | 2:53 pm

-
डेंगू के विरुद्ध लड़ाई लड़ने कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय अपने साथियों के साथ लगातर कर रहे लड़ाई खुद एन्टी लार्वा और ब्लीचिंग पावडर का कर रहे छिड़काव, क्षेत्र की जनता के बीच पहुँच डेंगू से लड़ने बताये आवश्यक उपाय एवं सुझाव
-
जनता को बारिश के मौसम में वायरल फीवर और डेंगू जैसी बीमारी से बचाने विधायक विकास उपाध्याय, राजीव मितान क्लब के सदस्यों और कांग्रेसी नेताओ कार्यकर्ताओं के साथ एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मुहिम लगातार चला रहे है- विकास उपाध्याय
रायपुर। लगातार चल रहे इस मुहिम में आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्रमांक 24 सरदार वल्लभभाई पटेल और वार्ड क्रमांक 25 संतरामदास वार्ड से हुई। विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) , राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ दोनों वार्ड के सघन बस्तियों की समस्त गलियों में मशीन किट को अपने कंधों पर टांगकर कीटनाशक एंटी लार्वा (Insecticide anti larvae) और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही अपने साथ मेडिकल मोबाईल यूनिट, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को लेकर घर घर पहुँच रहे हैं और अगर किसी को बुखार लग रहा हो तो त्वरित उसका इलाज हो और इससे बचने के उपाय को भी जनता को बताया जा रहा है। अकसर बरसात के मौसम में जमे हुये पानी एवं मौसम के बदलाव की वजह से वायरल फीवर होता है जिसके लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग भी ज़िम्मेदारी पूर्वक कार्य करती है उनका साथ देने के राजीव युवा मितान क्लब और कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी सेवा भावी रूप से भिड़े हुए हैं।
- आज रक्षाबंधन के मौके पर विधायक विकास उपाध्याय ने जनता को इसकी बधाई दी। साथ ही बताया कि आज रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी सुबह 8 बजे से क्षेत्र के समस्त काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। स्वास्थ्य को लेकर जनता में भी जागरूकता की भावना आ रही है क्योंकि कोरोना काल के दौरान थोड़ा सा भी बुखार आ जाने पर एक भय हो जाता था इसीलिए लोगों में भय का माहौल ना हो, इसके लिए आज रक्षाबंधन के मौके पर भी हमारे कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता, राजीव मैदान क्लब सदस्यों में से किसी को राखी बंधवाने अपनी बहन के घर जाना है तो वही किसी की बहन राखी बांधने घर आई हुई है, लेकिन फिर भी हमारे कार्यकर्ता इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है घर घर जाकर “डेंगू के लक्षण” और “डेंगू से बचने के उपाय” की जानकारी देते हुये पर्चे भी बाट रहे हैं।
आपको ज्ञात होगा कि विधायक विकास उपाध्याय जैसे कोरोना काल मे आम जनता की मदद में आगे आये थे ठीक उसी प्रकार आज जब शहर में डेंगू का प्रकोप फैला है तो खुद पीठ पर एन्टी लार्वा का टैंकर बांध कर रायपुर पश्चिम के वॉर्डों में छिड़काव करते दिख रहे है एक विधायक का कर्तव्य होता है कि वो अपनी जनता के सुख और दुख दोनों में साथ दे, ठीक उसी प्रकार विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता के साथ हर मुश्किल परेशानी में उनके परिवार के सक्रिय सदस्य के रूप में हाजिर रहते है आज उसी का परिणाम है कि रायपुर पश्चिम की जनता विधायक को अपने परिवार का सदस्य समझती है।
यह भी पढ़ें : Political Story: सरगुजा की 14 सीटों पर BJP का टारगेट मिशन, 11 सर्वे टीम ‘जीताऊ’ प्रत्याशी की खोज में !