नक्सलियों ने युवक को मारा तो इधर सीआरपीएफ का जवान फांसी पर झूला, जानिए इसकी वजह
By : hashtagu, Last Updated : December 23, 2024 | 8:26 pm
यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.जानकारी के मुताबिक, गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित रेड्डी गांव में रविवार को लगे साप्ताहिक बाजार में 5 नक्सली पहुंचे थे। सभी लोगों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर युवक मुकेश हेमला का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ जंगल में ले गए और उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक का शव रेड्डी गांव के पास मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही।
इधर,,,बैरक में सीआरपीएफ के जवान ने लगाई फांसी
बिलासपुर-रायपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने खुदखुशी कर ली है। बैरक में जवान का लटका हुआ शव मिला है। घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला भरनी सीआरपीएफ कैंप का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक,भरनी सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या(CRPF constable commits suicide by hanging himself) कर ली। बैरक में जवान का लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक कांस्टेबल असम का रहने का वाला था। खुदखुशी का कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े: CG-निकाय के चुनावी के दंगल में कांग्रेस-BJP ! इस फार्मेूले पर चल रही