जब ‘कांग्रेस मुख्यालय’ पर टिकट की मांग ‘करने’ पहुंचे समर्थक! लगाए नारे

By : hashtagu, Last Updated : October 18, 2023 | 5:21 pm

रायपुर। विधानसभा चुनावी घमासान में अभी पार्टियां अपने-अपने टिकट दावेदारों के समर्थकों की मांगों को लेकर जूझ रही हैं। कांग्रेस (Congress) की पहली सूची में जिन विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें कई ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बकायदा, नामांकन पत्र भी खरीदे हैं। दक्षिण विधानसभा के दावेदार कन्हैया अग्रवाल के समर्थक राजीव भवन पहुंचकर कन्हैया अग्रवाल (Kanhaiya Agarwal) के सपोर्ट में जमकर नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दक्षिण विधानसभा सीट से कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की मांग की। साथ ही पैराशूट प्रत्याशियों के विरोध करने बात भी सामने आ रही है। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा, ’’दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल।

टिकट को लेकर सियासी पारी गरमाने लगा है. नौबत तो यहां तक आ चुकी है कि, कार्यकर्ताओं को अपने नेता की टिकट कटने का डर सताने लगा है. ये डर इतना बढ़ गया है कि, कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपने नेता के समर्थन में नारे तक लगा रहे हैं. यही हाल कांग्रेस के नेता दक्षिण विधानसभा से विधायक के दावेदार कन्हैया अग्रवाल के कार्यकर्ताओं का भी है. संभावित सूची में कन्हैया अग्रवाल की टिकट कटने की चर्चा के बाद कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए।

दक्षिण विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़ों पर एक नजर डालें तो रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया था. बृजमोहन अग्रवाल को 77 हजार से अधिक वोट मिले थे. इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल 7 बार विधायक बने हैं. 2023 विधानसभा में आठवीं बार वो चुनावी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में सिंधिया और उनके समर्थकों की घेरने की कोशिश में कांग्रेस