जब पूर्व ‘गृहमंत्री’ गाड़ी से उतरकर सड़क पर बैठे!

By : madhukar dubey, Last Updated : June 23, 2023 | 3:52 pm

रायपुर। बिना मुआवजा के ही मकान तोड़े जाने से उर्गा चांपा के लोग आंदोलित (People of Urga Champa agitated) हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ डटे थे। उधर से अपने वाहने से जा रहे पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर (Former Minister Nankiram kanwar) को पता चला तो वह भी आ धमके। फिर क्या था, वे लोगों के चक्काजाम में शामिल हो गए। जहां कांग्रेस सरकार विरोधी नारेबाजी हुई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा, बिना मुआवजा दिए ही लोगों के घर उजाड़ दिए गए। ऐसे में उनके सामने विकट हालात पैदा हो गए हैं। अब वे कहां जाएंगे, क्योंकि उन्हें मुआवजा तक प्रशासन ने नहीं दिया। अफसरों की भर्राशाही कांग्रेस के इशारे पर चल रही है। यही कारण है कि लोगों को प्रताडि़त करने के लिए ऐसा कृत्य प्रशासन ने किया है।

लोगों ने आराेप लगाया है कि प्रशासनिक अफसरों ने लोगों के साथ मारपीट भी की है। इनका साथ देने के लिए पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर भी चक्काजाम में शामिल हुए। कहा, लोगों को न्याय दिलाने के लिए वे आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : ‘द ट्रायल’ में मेरा किरदार हर महिला की कहानी है : काजोल