रायपुर। भाजपा पार्षद दल ने आज महापौर एजाज़ ढेबर (Mayor Ajaz Dhebar) से मुलाकात कर शहर में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा (Submitted memorandum) और गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम की क्या तैयारी है के संबंध में जानकारी चाही। विपक्ष ने आरोप लगाया कि अधिकारी महापौर को गुमराह करते है और परिणामस्वरूप टैक्सपेयी जनता को खामियाजा भुगतना पड़ता है। और वे अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित रहते है.अधिकारियों का दावा है कि अमृत मिशन का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। जबकि वास्तविकता यह है कि करोड़ो रू के भुगतान के बावजूद अमृत मिशन योजना के तहत बिछाये गये पाईप लाईन से जलापूर्ति नही हो पा रही है।
भाजपा पार्षद दल ने महापौर से यह जानना चाहा कि लगभग 75 लाख रू डस्टबीन खरीदी के लिए स्वीकृत हुए है जिसमें से लगभग 50 लाख रू के डस्टबीन की खरीदी काफी समय पूर्व हो चुकी है .और इस डस्टबीन के लिए मे.गोडरीवाल प्लास्टिक प्राईवेट लिमिटेड क तीन अलग-अलग किस्तों मे 48,98,656 रुपये का भुगतान भी हो चुका है.डस्टबीन का वितरण आज पर्यन्त तक वार्डो में नही हुआ है तो क्या इस डस्टबीन को जमीन खा गई या फिर आसमान निगल गया है ? किस वजह से पूर्ण भुगतान होने के बावजूद भी जनता को डस्टबीन का वितरण नही किया गया है और इसका जिम्मेदार कौन है ? महापौर ने जल्द ही कारण से अवगत होकर निराकरण की बात कही।
उक्त ज्ञापन सौंपने उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, सीमा संतोष साहू, कामिनी पुरूषोतम देवांगन, सरिता वर्मा, नारद कौशल, सुशीला धीवर, विश्वदिनी पांडेय, डॉ.सीमा मुकेश कंदोई, रोहित साहू, भोला साहू, गोदावरी गज्जू साहू, श्री रवि धुव्र, सावित्री जयमोहन साहू, श्री अमर बंसल, टेसू नंदकिशोर साहू, गोपेश साहू, दीपक जायसवाल, रजयंत सिंह ध्रुव, सुमन राम प्रजापति, चन्द्रपाल धनगर उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें : ‘ओडिशा-झारखंड’ के सियासी रण में ‘छत्तीसगढ़ भाजपा’ के महारथी! बना रहे मोदी लहर को प्रचंड
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM अरुण साव बोले, भूपेश सरकार के समय से चल रहे ‘महादेव एप’ के अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी