आज कुम्हारी टोल प्लाजा बंद कराने कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 10:05 pm

–चरणबद्ध तरीके से बंद कराने के लिए करेंगे आंदोलन-विकास

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय (Former MLA Vikas Upadhyay)ने बताया कि कल कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद किये जाने की मांग को लेकर कुम्हारी टोल प्लाजा में सुबह 11 बजे ”हस्ताक्षर अभियान”(“Signature Campaign”) के माध्यम से आम जनता से हस्ताक्षर लिये जाएंगे। विकास उपाध्याय ने इस कुम्हारी टोल प्लाजा संबंधित सभी जनहितैषी सांसदों को पत्र प्रेषित कर कहा कि यहाँ चल रही अवैध टोल वसूली को अविलंब बंद कराया जाए, इस प्रकार की अनियमितताओं में संलिप्त एजेंसी अथवा व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी निगरानी व्यवस्था बनाई जाने की मांग उठाई है। विकास उपाध्याय के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन किये जा रहे हैं, पूर्व में एनएचएआई दफ्तर पहुँचकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्वीजय सिंह से भी चर्चा किये थे, कुम्हारी टोल प्लाजा में पूर्व में कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को पत्र प्रेषित गया था, भारतीय जनता पार्टी के 10 लोकसभा सांसदों को पत्र भी प्रेषित किया गया है, अब कल कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद किये जाने की मांग को लेकर आम जनता से ”हस्ताक्षर अभियान” के तहत हस्ताक्षर लेकर यह आंदोलन जारी रखेंगे और उपाध्याय ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा में चल रहे अवैध वसूली को पूरी तरह से बंद करने का उन्होंने संकल्प ले लिया है।

यह भी पढ़ें : सीएम विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल, खोला सौगातों का पिटारा